भारत के 10 टॉप हिल स्टेशन | Top 10 Hill Station of India

दोस्तों गर्मी का मौसम ही ऐसा मौसम हैं जिसमें अधिकतर लोग घूमने निकलते हैं चाहे वो हमारा भारत हो या विदेश।
परंतु हमारे भारत में ही इतने पर्यटक स्थल स्थित हैं बाहर विदेश से भी बहुत सारे पर्यटक भारत में घूमने आते हैं।
और आज इसलिए हम आपकों आज अपने इस आर्टिकल में भारत के 10 टॉप हिल स्टेशनों के बारें में बतायेंगे जहा आप अपने दोस्तों, परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं।

तो हमारे सबसे टॉप 10 नंबर पर जो पर्यटक स्थल हैं वो हैं-

कसौली (Kasauli) हिमाचल प्रदेश | Himachal Top Hill Station


उत्तर भारत राज्य में हिमाचल प्रदेश राज्य में स्थित कसौली एक छोटा हिल स्टेशन है ।
और यहाँ घूमने के लिए अप्रैल का महिना सबसे बेहतरीन है क्योकिं अप्रैल के महीने में यहाँ की खुबसूरती देखने लायक होती है।
और अगर आप शहर के माहौल को छोड कर कही शांत जगह पर जाना चाहते है तो कसौली आपके लिये बेस्ट जगह होगी।

कसौली में घूमने वाली जगह के नाम हैं-
• Monkey point
• Kasauli sunset point
• Christ chruch
• Gilbert nature trail
• Toy train ride

आप यहा जा सकतें है और यहां घूम सकतें है।

मनाली (manali) | Top Hill Station Manali

हिमाचल प्रदेश में स्थित मनाली भारत की लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक है ।
खास कर यहाँ पर लोग अप्रैल का महीने में ज्यादा आते हैं क्योंकि उस समय ना ज्यादा गर्म होता है और ना ज्यादा सर्दी।
और ये एक बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन भी है।
और लोगों को बहुत आकर्षित भी करता है।
और यहा पर आप घूमने के साथ -साथ

• पहाड़ों की ट्रेकिंग
• रिवर राफ्टिंग
• कम्पिंग और पाराग्लाइडिंग
• और भी कई सारे ऐक्टिविटी है जो आप मनाली में कर सकते हैं ।
• और यहा पर आप
• Hadimba devi temple
• Jogini falls
• Solang valley
• Museum of himachal culture and folk art
आप इन जगहों पर जा कर घूम सकतें हैं ।

लेह लद्दाख | Top Hill Station Leh Ladakh

लद्दाख बहुत ही खुबसूरत जगह है और आप यहा पर घुमने के लिए अप्रैल से जुलाई के बीच में गर्मियो के मौसम में घूमने जा सकते हैं।
लेह लद्दाख का तापमान 15 से 30 डिग्री तक रहता है।
लद्दाख अपने कम तापमान के लिये जाना जाता है।
यहा साल भर बहुत ठंडा रहता है।
लद्दाख में बाइक राइडर,फोटोग्राफरों और हनीमून डेस्टिनेशन के साथ-साथ नेचर लवर लोगों के लिए बहुत ही अच्छी जगह है।
अगर आप लद्दाख जायें तो Pangong Lake देखना ना भुले ये बहुत ही खुबसूरत जगह है।
और आप यंहा पर-
• Buddhist monasteries
• Temples
• Rich culture
• Colourful festivals
भी सकते है।

Dalhousie Top Hill Station

हिमाचल प्रदेश में पहाडों के बीच स्थित इसे भारत का लिटिल स्विटजरलैण्ड भी कहा जाता है।
ये बहुत ही प्रचलित हिल स्टेशन है ।
और आपके लिये यहा पर मार्च से जून घुमने के लिए बहुत ही अच्छा समय है।

आप यहां पर-
• Panchpula waterfalls
• Kakatop wildlife sanctuary
• St. john church
• Khajjir
• Chamera lake
आप इन जगहों पर घुमने जा सकतें हैं ।

महाबालेश्वर | Mahabaleshwar Top Hill Station

महाराष्ट्र में स्थित ये भी एक हिल स्टेशन है ।
महाबालेश्वर फ़ेमस अपने स्ट्रॉबेरी फार्मंग के लिए हैं,
यहा पर स्ट्रॉबेरी फ़ैस्टिवल भी मनाया जाता है।
महाबालेश्वर अपने नदियों,प्राचीन मंदिरों, घने जंगलों और हरी भरी पहाड़ीयो के लिये जाना जाता है ।

यहां पर आप-
• Pratapgarh fort
• Venna lake
• Elephant head point
• Mapro garden
• Lodwick point
पर जाकर भी घूम सकते हैं।

Coorg Top Hill Station – कुर्ग


कर्नाटक में पहाड़ो के बीच स्थित नेचर लवर्स के लिये coorg बेस्ट जगह है।
ये कोडगु के नाम से भी जाना जाता हैं और ये कर्नाटक का सबसे खुबसूरत जगह है।
और ये अपने खुबसूरत नजारे और हरे भरे हरियाली के लिये जाना जाता है ।
यह पर्यटक गर्मी के महीने में बहुत जाना पसंद करते है।
आप यह पर-
• Madikeri fort
• Omkareshwar temple
• Abbey falls
• Government museum
और भी कई सारे जगह है जहा आप घूम सकतें हैं ।

Kodaikanal Top Hill Station

दक्षिण भारत के तमिल नाडू में ये एक हिल टाउन है।
ये अपने forested, valleys, lakes ,waterfalls और हिल्स के लिये जाना जाता हैं ।
ये एक हनीमून डेस्टिनेशन में से एक है।
अगर आप यहां पर जाए तो आप Kodaikanal lake भी जरुर देखे , ये बहुत ही खुबसूरत जगह है।
यहा पर आप बोआटिंग भी कर सकते है।

आप यह पर-
• Bryant park
• Bear shola falls
• Coakers walk
• Silver cascade falls
भी घूम सकते हैं।

Srinagar Top Hill Station- श्रीनगर

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर बहुत ही खुबसूरत जगह है।
खासकर की यह अप्रैल के महीने में होने वाले tulip festival में घुमने के लिये सबसे बेस्ट जगह हैं।
ये अपने garden, lakes, houseboat और अपने ट्रेडिशनल कश्मीरी handicraft और ड्राई फ्रूट के लिये फेमस हैं।
ये दुनिया भर से पर्यटकों को आकर्षित करता है।
श्रीनगर को (समर कैपिटल ऑफ़ जम्मू-कश्मीर) कहा जाता है।
और यह का डल लेक बहुत ही खुबसूरत है ।
ओर आप यहा-
• Salimar bagh mugal garden
• Tulip garden
• Pari mahal
• Chashme shahi bagh
आप यहा देख सकते है।

AULI Top Hill Station – ओली

ये उत्तराखंड में स्थित बहुत ही खुबसूरत हिल स्टेशन है।
लोग तो यहा सर्दियो के समय घुमने जाना बहुत पसंद करते है।
पर गर्मियो में यहा का मौसम बहुत ही सुहावना होता है।
और गर्मियो में यहा का तापमान 10 से 20 डिग्री सेल्सियस तक रहता है।
और यहां पर आप अप्रैल के महिने मे घुमने जा सकते हैं।
और अगर आपको यहा पर स्नोफलो, स्की करना है तो आप सर्दियो के महीने में जा सकतें हैं ।
यहा घुमने आने वाले पर्यटकों के लिये ये जगह बहुत ही प्रचलित है ।
यहा से पहाड़ो का बहुत ही अच्छा नजारा दिखता है।

आप यहां पर-
• Auli ROPEWAY
• Auli ARTIFICIAL lake
• CHANAB LAKE
• GORSON BUGYAL
• NARSINGH TEMPLE
भी घूम सकतें हैं।

अंडमान ऐण्ड निकोबार आइलैंड | Top Hill Station India

अंडमान ऐण्ड निकोबार द्वीप समूह अप्रैल में घुमने के लिए सबसे अच्छे स्थानों में से एक है।
बंगाल की खाडी में स्थित अंडमान ऐण्ड निकोबार द्वीप समुह लगभग 572 छोटे बड़े द्वीपों से मिलकर बना है ।

आप यहा के प्रचलित दीप में घुमने जा सकतें हैं ।
• Havelock
• Neils islands
• Little andaman
• North andaman
• Viper island
• Rutland island

आप इन द्वीपों में घुमने जा सकतें हैं ।
और यहा पर बहुत सारे resorts है जहा पर आप रह सकते है।

यह भी पढ़ें :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *