राजस्थान घूमने की फेमस जगह | Rajasthan Famous Tourist Places

अगर आप अपने परिवार के साथ घूमने का कार्यक्रम बना रहे हैं तो आप राजस्थान घूमने के लिए जा सकते हैं क्योंकि राजस्थान भारत का एक मशहूर टूरिस्ट प्लेस है और यहां पर प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक देश और विदेश से घूमने के लिए आते हैं I

अब आपके मन मे सवाल आएगा कि राजस्थान में घूमने लायक प्रमुख टूरिस्ट प्लेस कौन कौन से हैं I अगर आप उन सब के बारे में नहीं जानते हैं तो हमारा आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है इसलिए हम आपसे अनुरोध करेंगे कि आर्टिकल को आखिर तक पढ़े चलिए जानते हैं-

Rajasthan Famous Places

राजस्थान का फेमस टूरिस्ट प्लेस कौन-कौन से हैं उनके बारे में अगर आपको कोई भी जानकारी नहीं है तो चिंता की कोई बात नहीं है उसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार संक्षिप्त में देंगे चलिए जानते हैं

जयपुर में घूमने की जगह | Rajasthan famous tourist places Jaipur | Jaipur Tourist Places

जयपुर राजस्थान की राजधानी है और उसे पिंक सिटी के नाम से जाना जाता है जयपुर प्राचीन किले और शाही घरानों के लिए जाना जाता है I जयपुर को पिंक सिटी क्यों कहा जाता है इसके पीछे एक रोचक कहानी है कहा जाता है कि जयपुर के राजा राम सिंह ने वेल्स के राजकुमारअल्बर्ट एडवर्ड के स्वागत के लिए जयपुर को पूरे गुलाबी रंगों से रंग लाया था तभी से जयपुर को गुलाबी नगर कहा जाने लगा I जयपुर में घूमने लायक कई मशहूर पर्यटक और दर्शनीय स्थल भी हैं –


हवामहल
● जल महल
● जयगढ़ फोर्ट
● नाहरगढ़ फोर्ट
● अम्बर फोर्ट
● सिटी पैलेस
● रामबाग पैलेस
● जंतर मंतर

इसके अलावा आप यहां पर ऊंट की सवारी पहाड़ो की चढ़ाई और गुब्बारों की सैर भी आप कर सकते हैं जो काफी मशहूर है जयपुर का

उदयपुर में घूमने की जगह | Udaipur Rajasthan Famous Tourist Places

राजस्थान का उदयपुर एक मशहूर पर्यटन और दर्शनीय स्थल है इस शहर का नाम महाराजा उदय सिंह ने अपने नाम पर रखा उदयपुर का इतिहास काफी पुराना और ऐतिहासिक है I

उदयपुर झीलों और महलों के लिए जहां जाता है जिसके कारण इसे हम लोग सिटी ऑफ लेक और सिटी ऑफ पैलेस भी कहते हैं I

यहां पर आपको काफी प्राचीन महल देखने को मिल जाएंगे जिस का नजारा आकर्षक और मनमोहक है I उदयपुर का स्पेशल व्यंजन कभी आप यहां पर लुफ्त उठा सकते हैं इसके अलावा उदयपुर में घूमने लायक कई पर्यटक स्थल हैं जिसकी सूची हम आपको नीचे दे रहे हैं

जगदीश टेम्पल
● सज्जनगढ़ पैलेस
● सहेलियों की बड़ी
● सिटी पैलेस
● पिछोला झील
● जग मंदिर
● ताज लेक पैलेस

जोधपुर में घूमने की जगह | Rajasthan Famous Tourist Places Jodhpur | Jodhpur Rajasthan Places to Visit

जोधपुर राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है और इसे हम लोग नीला शहर के नाम से भी जानते हैं इस शहर की स्थापना जोधपुर के महाराज राव जोधा जी द्वारा किया गया था और उनके नाम पर ही इस शहर का नाम जोधपुर रखा गया I

यहां पर आपको आकर्षक महाल राष्ट्रीय उद्यान और किले दिखाई पड़ेंगे जिसे देखने के बाद आपको लगेगा कि आप प्राचीन समय में चले गए हैं I

इसके अलावा इस शहर का सांस्कृतिक विरासत काफी प्राचीन और महान है I जोधपुर शहर की सबसे बड़ी विशेषता है कि यहां पर सूरज की रोशनी सबसे अधिक समय तक आपको दिखाई पड़ेगी जिसके कारण जोधपुर को सूर्य किरण नगरी भी कहा जाता है जोधपुर में घूमने लायक कई पर्यटक और दर्शनीय स्थल है जिसकी सूची हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे चलिए जानते हैं-

मोती महल
● उम्मेद भवन पैलेस
● बालसमंद झील
● घंटा घर
● खेजडला किला
● मेहरानगढ़ फोर्ट
● मंडोर गार्डन

जैसलमेर में घूमने की जगह | Jaisalmer Rajsthan Tourist Places

जैसलमेर का नाम आते ही आपके मन में बॉर्डर फिल्म का सीन जरूर आता होगा जहां पर भारत और पाकिस्तान के बीच में युद्ध लड़ा गया था जैसलमेर पाकिस्तान की सीमा से सटा हुआ एक संवेदनशील क्षेत्र है जहां पर भारत के सेना तैनात रहती है ऐसे में अगर आप राजस्थान जा रहे हैं तो जैसलमेर घूमना ना भूलें यहां पर आपको रेतीली पहाड़िया और रेगिस्तान भी मिल जाएंगे जो इसकी सुंदरता के प्रतीक हैं इसकी स्थापना श्री कृष्ण के वंशज यदुवंशी भाटी रावल जैसल ने किया था जैसलमेर एक पुरानी और सांस्कृतिक क्षेत्र है जिसके कारण यहां पर देश और दुनिया से लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं जैसलमेर में घूमने लायक पर्यटक स्थल है जिसका विवरण हम आपको नीचे देंगे जो इस प्रकार हैं :

  • जैसलमेर का किला
  • गाड़ीसर झील
  • सैम सैंड ड्युन्स
  • पटवों की हवेली
  • अमर सागर झील
  • जैन मंदिर
  • डेजर्ट नेशनल पार्क

अजमेर में घूमने की जगह | Ajmer Rajasthan Tourist Places to Visit | Ajmer Tourist Places in Hindi

अगर आप राजस्थान घूमने के लिए जा रहे हैं तो आप अजमेर जरूर जाए क्योंकि अजमेर को राजस्थान का दिल कहा जाता है क्योंकि इसकी स्थिति राजस्थान के मध्य में है इसकी स्थापना पृथ्वीराज चौहान के पुत्र अजय राज चौहान ने किया था पहले के समय अजमेर को अजय मेरु के नाम से जाना जाता था बाद में इसका नाम बदलकर अजमेर कर दिया गया अजमेर पूरी दुनिया में अपने महलों धार्मिक स्थल और विशाल बड़े सुंदर आकर्षक किलो के लिए जाना जाता है लड़का हिंदू मुसलमान दोनों के लिए काफी महत्वपूर्ण धार्मिक महत्व है अजमेर में हिंदुओं का प्रमुख धार्मिक स्थल ब्रह्मा जी मंदिर विश्व विख्यात है यहां पर दुनिया और देश के कोने-कोने से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं I घूमने लायक पर्यटक स्थल निम्नलिखित प्रकार के हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं जो इस प्रकार है

अजमेर शरीफ दरगाह
● किशनगढ़ किला
● फॉय सागर लेक
● आनासागर लेक
● नारेली जैन मंदिर
● साईं बाबा मंदिर

चित्तौड़गढ़ राजस्थान पर्यटक स्थल | Chittorgarh Famous Places

चित्तौड़गढ़ राजस्थान का एक मशहूर पर्यटक स्थल है और इसका इतिहास काफी पुराना और प्राची ने ऐसा कहा जाता है कि इस शहर की स्थापना सातवीं सदी में राजा चित्रगढ़ मौर्य द्वार इसके अलावा महाराणा प्रताप का यह कर्मभूमि भी है I आप लोगों ने रानी पद्मावती के बारे में जरूर सुनना और इतिहास में पढ़ा होगा जब 1303 में अलाउद्दीन खिलजी ने चित्तौड़ पर आक्रमण किया तो रानी पद्मावती ने अपने आप को अलाउद्दीन खिलजी से बचाने के लिए सोलह सौ महिलाओं के साथ जोहर किया यानी अपने प्राण को त्याग दिया कहीं पर रानी पद्मावती का विशाल महल स्थित है ऐसे में अगर आप राजस्थान घूमने के लिए जा रहे हैं तो आप चितौड़गढ़ जाना ना भूलें साथ में यहां पर और भी दूसरे घूमने लायक प्रमुख पर्यटक आशीष की सूची हम आपको नीचे देंगे तो आइए जानते –

चितौडगढ़ दुर्ग
● विजय स्तम्ब
● मीरा मंदिर
● कलिका माता मंदिर
● गौमुख जलासय

माउंट आबू राजस्थान में घूमने की जगह | Mount Abu Tourist Places

अगर आपकी शादी हाल के दिनों में हुई है और आप अपनी पत्नी के साथ हनीमून पर आने के बारे में सोच रहे हैं तो आप तो राजस्थान के माउंट आबू जा सकते हैं क्योंकि माउंट आबू राजस्थान का प्रमुख रिलेशन है पर यहां पर लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं माउंट आबू राजस्थान का सबसे ठंड और अधिक वर्षा वाला क्षेत्र है इसके अलावा माउंट आबू को अपने प्राचीन इतिहास और अद्भुत मौसम के कारण भी जाना जाता है माउंट अबू जमीन से लगभग 1220 मीटर की ऊंचाई पर पर स्थित है माउंट आबू में आपको हरे-भरे जंगल झरने और जिले भी दिखाई पड़ेंगे जिनका मनमोहक दृश्य अगर आप देख लेते हैं तो लगेगा कि आप को स्वर्ग में आ गए हैं ताबू जाने का सबसे अच्छा मौसम ग्रीष्म काल है I इसके अलावा माउंट आबू में घूमने के लिए और भी दूसरे दर्शनीय स्थल है जिसका हम सूची नीचे दे रहे हैं-

दिलवाडा जैन मंदिर
● नक्की झील
● सनसेट पॉइंट
● माउंट अबू बाज़ार
● अचलेश्वर महादेव मंदिर
● ट्रेवर का टैंक

बीकानेर में घूमने की जगह | Rajasthan Bikaner Tourist Places

बीकानेर एशिया का सबसे बड़ा ऊन बाजार है यहां पर सबसे अधिक उनका उत्पादन किया जाता है शहर की स्थापना राव बिका के द्वारा किया गया था उन्हीं के नाम पर इस शहर का नाम बीकानेर पड़ा अगर आप राजस्थान घूमने के लिए जाना है जाना चाहते हैं तो बीकानेर जरूर जाएं बीकानेर के बारे में एक बार विश्व विख्यात है यहां का भुजिया पूरे भारत में प्रसिद्ध है और आप जब भी यहां पर जाए तो यहां का भुजिया जरूर खाएं उसका स्वाद काफी स्वादिष्ट और चटपटा होगा I बीकानेर में भारत का एकमात्र राष्ट्रीय ऊंट अनुसंधान केंद्र है I बीकानेर में दूसरे घूमने लायक प्रमुख पर्यटक स्थल जिसका विवरण हम आपको नीचे देंगे जो इस प्रकार है आइए जानते हैं-

चुनागढ़ किला
● श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर
● करणी माता मंदिर
● लालगढ़ पैलेस
● जैन मंदिर

सवाई माधोपुर में घूमने की जगह | Sawai Madhopur Tourist Places

सवाई माधोपुर राजस्थान का ऐसा जिला है जिसमें सबसे अधिक अमरूद का उत्पादन होता है और यहां के अनुरोध पूरे भारत में प्रसिद्ध है इसके अलावा सवाई माधोपुर मिट्टी के खिलौने मजबूत दुर्ग और रणथम्बोर नेशनल पार्क के लिए भी जाना जाता है अगर आप राजस्थान जा रहे हैं तो यहां पर जाना ना भूले इसके अलावा यहां पर आपको मोतीचूर के लड्डू मुझे के लड्डू और गंगापुर की राबड़ी जैसे व्यंजन जरूर चख लेगा उसका स्वाद काफी स्वादिष्ट और सुगंधित होता है इसके अलावा यहां पर आपको गणेश जी का मंदिर है और इस मंदिर की खासियत है कि यहां पर गणेश जी की जो प्रतिमा है वह एक मुख वाली है जो भारत में कहीं नहीं है इसलिए आप जब भी यहां पर आएंगे तो भगवान गणेश जी के मंदिर में दर्शन के लिए जरूर जाएं I

रणथम्भौर किला
● कैलादेवी मंदिर
● घुस्मेश्वर मंदिर
● श्री महावीर मंदिर

बारां में घूमने की जगह | Rajasthan Baran Tourist

बारां को राजस्थान का मसाला शहर कहा जाता है क्योंकि यहां पर सबसे अधिक मसालों का उत्पादन किया जाता है इस शहर का नाम बारां क्यों पड़ा इसके पीछे का एक बहुत बड़ी रोचक कहानी है कहा जाता है कि प्राचीन काल में इस शहर के अंदर 12 जिले स्थित थे इसी कारण इस शहर का नाम बारां पड़ा किस जिले में आपको लक्ष्मीनाथ का एक मंदिर भी मिल जाएगा जिसे राजस्थान में तेली का मंदिर भी कहा जाता है

इस शहर को राजस्थान का अदिवाशियों का शहर भी कहा जाता है राजस्थान का सबसे बड़ा डैम माहि यहीं पर स्थित है इस जिले को विभिन्न नामों से जाना जाता है जैसे सऊदी को का सहारा आदिवासियों का वागड़ा प्रदेश मानसून का प्रवेश द्वार महाराणा प्रताप पुलिस जिले में स्थित है और इसे एशिया का सबसे लंबा पुल माना जाता है इलाहाबाद यहां पर कई प्रकार के धार्मिक स्थल जी स्थित है ऐसे में अगर आप यहां पर जा रहे हैं तो वहां पर जरूर जाएं

राजस्थान घूमने का सही समय | Best Time to Visit Rajasthan

राजस्थान अगर आप घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो आप विशेष तौर पर शीतकाल में यहां पर जाएं क्योंकि गर्मी काल में यहां का तापमान दूसरे राज्य के मुकाबले काफी अधिक रहता है इसलिए गरम काल में अगर आप जाना ही जाते हैं तो आप माउंट आबू जा सकते हैं क्योंकि वहां पर उस समय अच्छी खासी ठंड का वातावरण जाता है I अलावा अगर आप मानसून के समय जहां चाहते हैं तो आप उदयपुर जाए आप राजस्थान शीतकाल के मौसम भी जाएं वही आपके लिए उपयुक्त समय होगा

वायुमार्ग (Airway) :

राजस्थान में तीन प्रमुख हवाई अड्डे हैं पहला जयपुर जहाँ से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ान जाती है और दूसरा जो दो घरेलू उड़ान के लिए जोधपुर और उदयपुर हैं

रेलवे (Railway) :

राजस्थान में वाइड रेलवे नेटवर्क इस देश के बाकी हिस्सों को आसानी से जोड़ता है। हालांकि, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, और बैंगलोर जैसे प्रमुख शहरों के लिए एक सीधा लिंक।

सड़कमार्ग (Roadway) :

राजस्थान के अद्भुत परिदृश्य में सड़क यात्रा सर्वर से सड़क यात्रा की पेशकश करती है। राज्य में अच्छी तरह से जुड़ा हुआ राज्य और राष्ट्रीय राजमार्ग हैं जो प्रमुख पड़ोसी राज्यों और शहरों को जोड़ते हैं।

कश्मीर के प्रसिद्ध स्थल कौन सा है | Important Kashmir Tourist Places

नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारे वेबसाइट पर आज की पोस्ट में हम बात करेंगे Tourist places in kashmir आप लोग जैसा कि जानते हैं कि कश्मीर को भारत का स्वर्ग कहा जाता है I

ऐसे में अगर आप अपने परिवार के साथ कश्मीर घूमने के लिए जा रहे हैं और वहां पर कौन-कौन से टूरिस्ट प्लेस है जहां पर आप घूम सकते हैं I

अगर आप उन सभी Tourist places के बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपसे अनुरोध करेंगे कि आर्टिकल को आखिर तक पड़े आइए जानते हैं-

कश्मीर में घूमने लायक क्या क्या है | Tourist places in Kashmir in Hindi

जम्मू कश्मीर में घूमने लायक प्रमुख पर्यटक स्थल निम्नलिखित प्रकार के हैं उन सब का विवरण हम आपको नीचे बिंदु आइए जानते हैं

श्रीनगर में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल | Famous Srinagar Tourist Places | Srinagar Tourism

श्रीनगर जम्मू कश्मीर राज्य की राजधानी है I इसके अलावा यह झेलम नदी पर स्थित है जैसा कि आप जानते हैं कि श्रीनगर का मनमोहक दृश्य और उसका प्राकृतिक सुंदरता अगर आप एक बार देख लेंगे तो आप को ऐसा लगेगा कि मानो आप स्वर्ग में आ गए हैं इसलिए श्रीनगर को ‘धरती का स्वर्ग’ कहा जाता है I

यहां पर प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक अपने परिवार के साथ घूमने के लिए आते हैं I इसके अलावा अगर आपकी शादी नहीं हुई है तो आप अपने हनीमून के लिए यहां पर आ सकते हैं I

श्रीनगर में घूमने लायक

श्रीनगर में घूमने लायक ऐसे तो बहुत अनेकों प्रकार के दर्शनीय स्थल है लेकिन यहां का Dal Lake पर्यटकों के द्वारा सबसे अधिक पसंद के देने वाला दर्शनीय स्थल है इसके अलावा आपयहाँ आपने शिकारा की सवारी का मजा भी उठा सकते हैं श्रीनगर घूमने लायक Tourist places

  • डल झील –
  • मुगल गार्डन
  • वुलर झील
  • बारामूला
  • युस्मार्ग
  • अनंतनाग
  • चश्मे शाही –

पहलगांव टूरिज्म | Tourist places in Kashmir Pahalgam | Pahalgam Tourism

जैसा कि आप जानते हैं कि कश्मीर केसर की खेती के लिए भारत में प्रसिद्ध है और यहां पर केसर की सबसे अधिक खेती की जाती है इसलिए अगर आप कश्मीर में घूमने जा रहे हैं तो आप कश्मीर के पहलग्राम जरूर जाए क्योंकि यहां पर सबसे अधिक केसर की खेती की जाती

इसके अलावा यहां पर बेताब घाटी, अरु घाटी और शेष नाग जैसे दर्शनीय स्थल घूमने लायक है इसके अलावा यहीं से अमरनाथ की यात्रा की शुरू की जाती है I

गुलमर्ग कश्मीर में देखने वाले पर्यटन स्थल | Gulmarg Kashmir Tourist Places

बॉलीवुड का कश्मीर के साथ काफी पुराना संबंध है यहां पर कई फिल्मों की शूटिंग हो सकी है ऐसे तो कश्मीर का गुलमर्ग फिल्मी शूटिंग के लिए काफी अच्छा लोकेशन है यहां पर कई सारे फिल्मों का शूटिंग हुआ है ऐसे में अगर आप कश्मीर घूमने जा रहे हैं तो आप गुलमर्ग जरूर जाएं उसके चारों तरफ बर्फीली पहाड़ियां जंगल और ऊंचे ऊंचे पेड़ हैं I

इसकी ऊंचाई समुद्र तल से 2730 मीटर है अगर आप एडवेंचर खेलों के शौकीन हैं तो यहां पर आपको आप यहाँ ट्रेकिंग, माउंटेन बैकिंग और एकीइंग आदि एडवेंचर गेम उपलब्ध मिलेंगे जिसका आनंद आप अपने परिवार के साथ उठा सकते हैं I

कश्मीर का दाचीगाम | Tourist places in kashmir Dachigam

दाचीगाम कश्मीर का एक मशहूर राष्ट्रीय उद्दान है और साथ में सबसे ऊंचाई पर स्थित का भारत का राष्ट्रीय उद्यान है जहां पर प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं I ऐसे में अगर आप कश्मीर आ रहे हैं तो यहां पर आना ना भूले I विशेष तौर पर अगर आप पशु प्रेमी है और आपके साथ छोटे बच्चे हैं तो इस जगह जरूर आएं I

सोनमर्ग कश्मीर हिल स्टेशन | Tourist Places in Kashmir Sonmarg

सोनमर्ग जम्मू कश्मीर का एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन है ऐसे में अगर आप हिल स्टेशन घूमने के लिए अपने घर में प्रोग्राम बना रहे हैं तो आप कश्मीर के सोनमर्ग में जा सकते हैं या सुंदर पहाड़ी इलाकों से घिरा हुआ है और इसके बर्फीले पहाड़ देखने के बाद आपको ऐसा लगेगा कि आप स्वर्ग में आ गए हैं I अगर आपको ट्रैकिंग करना बहुत ज्यादा पसंद है तो आप सोना मार्ग में ट्रेकिंग कर सकते हैं इसके अलावा यहां पर कई फिल्मों की शूटिंग की जाती है

अमरनाथ यात्रा जरुर करें | Tourist Places in Kashmir Amarnath

अमरनाथ का मंदिर हिंदुओं के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र है यह मंदिर भगवान शंकर का है और यहां पर प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए आते हैं और ऐसे में अगर आप कश्मीर जा रहे हैं तो आप अपने परिवार के साथ अमरनाथ मंदिर जरूर जाएं I अमरनाथ मंदिर श्रीनगर से लगभग 145 किलोमीटर की दूरी पर हिमालय की गोद में स्थित है

अमरनाथ गुफा की लम्बाई 160 फुट और चौड़ाई करीब 100 फुट है इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि इस मंदिर में भगवान शंकर ने माता पार्वती को बताया कि भगवान शंकर कैसे अमर हो गए सावन का पूरा महीना श्रद्धालुओं से भरा रहता है. यहां पर देश और विदेश कई जगह से लोग भगवान शंकर के दर्शन करने के लिए आते

कश्मीर का लेह लद्दाख है खूबसूरत | Tourist places in kashmir Leh Ladakh

लद्दाख भारत का एक केंद्र शासित और एक मनमोहक पर्यटक स्थल है यहां पर प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक अपने परिवार के साथ घूमने के लिए आते हैं यहां के बर्फीले पहाड़िया और उसका मन मोहने वाला दृश्य देखने के बाद आपको लगेगा कि आप किसी स्वर्ग लोक में यात्रा कर रहे हैं यहां पर फिल्मों की शूटिंग भी की जाती है जम्मू कश्मीर में सम्मिलित एक क्षेत्र था लेकिन जब धारा 370 को कश्मीर से हटाया गया तो इसे अलग एक नया केंद्र शासित राज्य बनाया गया जिसका नाम रखा गया है लेह लद्दाख I अगर आपको बाइकिंग का शौक है तो आप यहां पर आकर उस का लुफ्त उठा सकते हैं लेह लद्दाख में मैग्नेटिक हिल को काफी रहस्यमई माना जाता है I

कश्मीर का हेमिस गाँव | Tourist places in kashmir Hemis

Hemis लेह लद्दाख का एक छोटा सा गांव है या काफी शांतिप्रिय वातावरण है. अगर आपको आध्यात्मिकता और शांति बहुत ज्यादा पसंद है तो आप किस स्थान पर आ सकते हैं इसके अलावा यहां पर हेमिस मठ भी है I हेमिस राष्ट्रीय उद्दान वहां पर घूमने लायक एक मजदूर पर्यटक स्थल है I

पुलवामा कश्मीर भी देखें | Tourist places in kashmir Pulwama

कश्मीर अगर आप घूमने जा रहे हैं तो आप pulwama जरूर जाएंगे क्योंकि पुलवामा को कश्मीर का राइज ‘बॉल ऑफ़ कहा जाता है I अगर आप गर्मी के दिनों में यहां पर जा रहे हैं तो आप पहाड़ पर चढ़ाई कर उसका लुफ्त उठा सकते हैं इसके अलावा शीतकाल में यहां पर लोगों के द्वारा सबसे अधिक सकिंग किया जाता है I इसके अलावा पुलवामा में कई ऐतिहासिक मंदिर भी जैसे-जैसे- अवंतीश्वर मंदिर,पायेर मंदिर I

कश्मीर घूमने का सही समय | Best Time for Kashmir Visit

कश्मीर घूमने का सही समय साल बाद आता है यानी आप यहां पर किसी समय भी जा सकते हैं क्योंकि यहां का वातावरण सदाबहार और बेहतरीन है I इसलिए आप यहां पर कभी भी जा सकते हैं I कुल मिलाकर आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप यहां पर किस मौसम में जाना चाहते हैं उस मौसम मे जा सकते हैं I

कश्मीर कैसे पहुंचे | How To Reach Kashmir In Hindi

कश्मीर आप निम्नलिखित तरीकों से बहुत सकते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे जो इस प्रकार है आइए जानते हैं-

हवाई मार्ग से पहुंचे

कश्मीर का सबसे बड़ा हवाई अड्डा श्रीनगर है I यहां से भारत के जितने भी हवाई अड्डे हैं I उनका सीधा संपर्क श्रीनगर हवाई अड्डे से है I ऐसे में अगर आप भारत के किसी भी राज्य में रहते हैं तो वहां से आपको हवाई यात्रा के द्वारा श्रीनगर आना होगा उसके बाद ही आप यहां पर बसिया दूसरे साधन से जा पाएंगे

रेल मार्ग से पहुंचे

रेल मार्ग से द्वारा अगर आप कश्मीर जाना चाहते हैं तो आपको जम्मू तवी स्टेशन उतरना होगा इसके माध्यम से ही आप जम्मू कश्मीर के विभिन्न पलटा का स्थल जा पाएंगे जम्मू तवी रेल मार्ग भारत के सभी रेल मार्ग से साथ जुड़ा हुआ है I

सड़क मार्ग से पहुंचे

सड़क मार्ग से कश्मीर जाना काफी आसान है क्योंकि आपको भारत के विभिन्न राज्यों से बस सेवा मिल जाएगी I जो कश्मीर आपको लेकर जाती है I इसके अलावा आप चाहे तो आप अपनी पर्सनल गाड़ी से भी कश्मीर जा सकते हैं I

FQA

Q: कश्मीर प्रमुख भोजन क्या है?
Ans: कश्मीर का प्रमुख भोजन चिकन मटन और मछली है इसके अलावा यहां के लोग मिठाइयां खाना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं I

Q: जम्मू कश्मीर से श्रीनगर की दूरी कितनी है
Ans: कश्मीर से श्रीनगर की दूरी 262 किलोमीटर है

Q: जम्मू कश्मीर के प्रमुख मंदिर कौन-कौन से हैं

Ans:वैष्णो माता मंदिर
रणबीरेश्वर मंदिर जम्मू
तीर्थ स्थल अमरनाथ
रघुनाथ मंदिर
अवंतिपुर मंदिर
महामाया मंदिर

Q: कश्मीर में कितने हिंदू मंदिर है
कश्मीर में कश्मीरी पंडित के पलायन से पहले 430 मंदिर लेकिन आज की तारीख में वहां पर 260 हिंदू मंदिर है जिसमें से 170 मंदिर damage हैं I

Q : कश्मीर पर्यटन के लिए प्रसिद्ध क्यों है
Ans: कश्मीर अपनी प्रकृति सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है