खाटू श्याम मंदिर राजस्थान यात्रा कैसे करें | Khatu Shyam Ji temple Rajasthan Darshan

नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारे वेबसाइट Yatra99 पर आज की पोस्ट में बात करेंगे Khatu Shyam Baba Yatra की. जैसा कि हम लोग जानते हैं कि खाटू श्याम बाबा भगवान श्री कृष्ण के कलयुग अवतार माने जाते हैं, इसलिए उनकी महिमा अपरंपार है और ऐसा कहा जाता है कि जो भी व्यक्ति उनके दर्शन कर लेगा उसकी सभी मन की मनोकामना की पूर्ति हो जाएगी. ऐसे में अगर आप भी खाटू श्याम बाबा के दर्शन करना चाहते हैं लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है कि खाटू श्याम बाबा की यात्रा आप कैसे करेंगे, वहां पर कैसे पहुंचेंगे, अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं आज हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे इस आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे.
तो चलिए शुरू करते हैं-

खाटू श्याम का इतिहास | Khatu Shyam Mandir History

खाटू श्याम बाबा का इतिहास क्या है अगर उसके बारे में हम चर्चा करें तो वह काफी पुरानी है. और उसका सीधा संबंध महाभारत काल से है I आप लोगों ने महाभारत काल में भीम के पौत्र बर्बरीक का नाम जरूर सुना होगा जो काफी शक्तिशाली और महान योद्धा था. उसके बारे में कहा जाता है कि उसके बाण में इतनी ज्यादा ताकत थी कि एक बाण से कई लोगों को एक साथ मौत के घाट उतार सकता था. श्री कृष्ण उनके इस शक्ति के बारे में जानते थे. उन्होंने एक तरकीब निकाली और ब्राह्मण का वेश धारण कर वीर योद्धा बर्बरीक के पास पहुंच गए और उन्होंने कहा मुझे आपका सिर चाहिए इस पर बर्बरीक ने अपना सिर काट कर उन्हें दे दिया. श्रीकृष्ण ने अपना असल रूप धारण किया और उन्हें वरदान दिया कि आज के बाद तुम इस संसार में खाटू श्याम बाबा के नाम से पूजा जाओगे और इसलिए खाटू श्याम मंदिर में बर्बरीक के अलावा भगवान श्री कृष्ण और राधा की भी पूजा की जाती है I

खाटू श्याम कैसे बने | Khatu Wale Shyam Story | Baba Khatu Shyam Ki Katha

खाटू श्याम कैसे बने उसके पीछे एक कहानी काफी पुरानी और पौराणिक है महाभारत काल में आप लोगों ने बर्बरीक का नाम जरूर सुना होगा. जो महाशक्तिशाली भीम के पोते थे और भीम के पुत्र घटोत्कच के पुत्र थे. उसके बारे में कहा जाता है वीर बर्बरीक काफी शक्तिशाली और महान योद्धा थे. उन्हें महादेव के द्वारा वरदान भी प्राप्त था, इसलिए श्री कृष्ण ने सोचा कि अगर बर्बरीक पांडवों के खिलाफ महाभारत में युद्ध में पांडवों के जीत में एक बाधा उत्पन्न हो जाएगी. इसलिए उन्होंने तरकीब के द्वारा बर्बरीक को युद्ध में भाग लेने से रोकने के लिए उनसे एक वचन मांगा और ब्राह्मण के भेष में उनके पास चले गए. बर्बरीक ने अपने वचन का मान रखा और उन्होंने श्रीकृष्ण को अपना सर काट के दे दिया. इस पर श्री कृष्णा बहुत ज्यादा प्रसन्न हुए और उन्हें कहा कि शीश दानी आज मैं तुम्हें अपना नाम देता हूँ और कलयुग में तुम मेरे नाम यानी कि श्याम के रूप में पूजे जाओगे इसी प्रकार बर्बरीक से खाटू श्याम बने.

खाटू श्याम बाबा के दर्शन कैसे करे | Khatu Shyam Baba Darshan Kaise Kare | Khatu Shyam Darshan Online Booking

खाटू श्याम बाबा के अगर आप दर्शन करना चाहते हैं तो उसके दो तरीके हैं पहला आप खाटू श्याम मंदिर चले जाएं और वहां पर जाकर उनके दर्शन कर सकते हैं और दूसरा आप घर बैठे ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. जिसमें आपको विशेष तारीख दी जाएगी और आप वहां पर जाकर आसानी से खाटू श्याम बाबा के दर्शन कर पाएंगे. ऑनलाइन बुकिंग का सबसे बड़ा फायदा होता है कि वहां पर आप जब जाएंगे तो आपको भीड़ में लाइन लगाने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप आसानी से वहां पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के मुताबिक खाटू श्याम बाबा के दर्शन कर सकते हैं. दर्शन करने के लिए आप इसका ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर Registration कर सकते हैं. जिसका लिंक हम आपको नीचे दे रहा है जो इस प्रकार-

Baba Khatu Shyam Ji Online Bookinghttps://shrishyamdarshan.in/

खाटू श्याम मंदिर कहां है | Khatu Shyam Mandir Location | Khatu Shyam Temple Distance

खाटू श्याम बाबा का मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में खाटू श्याम नामक गांव में स्थित है. जयपुर से इसकी दूरी 80 किलोमीटर है और दिल्ली से 300 किलोमीटर I

Jaipur to Khatu Shyam Distance80 Km
Delhi to Khatu Shyam Distance300 Km

खाटू श्याम के आस पास घूमने की जगह | Tourist Places Near KhatuShyam | Khatu Dham Mandir

जब आप खाटू श्याम मंदिर के पास जाएंगे तो उसके अगल-बगल विभिन्न प्रकार के घूमने की जगह है जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं जो इस प्रकार गया

जीण मंदिर | Jeern Mandir

सांस्कृतिक मंदिर जीर्ण मंदिर खाटू श्याम से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां पर माता दुर्गा की पूजा की जाती है यहां पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता दुर्गा की पूजा करने के लिए आते हैं I

सालासर बालाजी का मंदिर | Salasar Balaji Mandir Rajasthan

खाटू श्याम धाम से लगभग 100 किलोमीटर दूर सुजानगढ़ जिला में सालासर बालाजी धाम स्थित है. इस मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता है कि यहां पर हनुमान जी दाढ़ी मूछ के रूप में विराजमान है I

गायत्री मंदिर | Gayatri Manidr Near Khatu Shyam Ji

खाटू श्याम धाम परिसर में गायत्री माता का भी मंदिर बना हुआ है. जहां पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता गायत्री देवी की आराधना और पूजा करने के लिए आते हैं

हनुमान मंदिर | Hanuman Mandir Rajasthan

हनुमान का बहुत ही प्राचीन मंदिर खाटू श्याम में बना हुआ है I यहां पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान हनुमान जी की पूजा करने के लिए आते हैं

इसके अलावा खाटू श्याम में और भी दूसरे प्रकार के जगह है, जहां पर आप जा सकते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं

● लक्ष्मण गढ़ किला
● सीकर म्युसियम
● हर्षनाथ मंदिर
● देवगढ़ किला
● दांता रामगढ़
● गणेश्वर
● जयपुर पिकनिक स्पॉट

खाटू श्याम जाना कब उपयुक्त है | Khatu Shyam Mandir Timing

खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए वैसे तो साल के 12 महीने श्रद्धालु आते रहते. लेकिन यहां पर जाने का सबसे अच्छा मौसम मार्च से अप्रैल महीना . इसके अलावा जन्माष्टमी के दिन यहां पर आप जा सकते हैं. क्योंकि वहां पर उस दिन भारी मेला का आयोजन किया जाता है और लाखों की संख्या में श्रद्धालु खाटू श्याम बाबा जी के दर्शन करने के लिए आते हैं I

खाटू श्याम मंदिर कैसे पहुंचेंगे | Khatu Shyam Wale Baba Kaise Pahunche | way to khatu shyam

खाटू श्याम मंदिर अगर आप जहां चाहते हैं तो आप हवाई रेल और सड़क तीनों मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन तीनों के बारे में हम आपको नीचे विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे आइए जानते हैं-

ट्रेन के द्वारा | Khatu Shyam Way by Train

खाटू श्याम अगर आप मंदिर जाना चाहते हैं तो आप ट्रेन के माध्यम से वहां पर पहुंच सकते हैं. इसके लिए आपको जयपुर रेलवे स्टेशन पर उतरना होगा और वहां से आप सड़क मार्ग से खाटू श्याम मंदिर जा पाएंगे.

हवाई मार्ग के द्वारा | Khatu Shyam Ji Yatra by Air

अगर आप खाटू श्याम मंदिर जाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हवाई यात्रा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बताना होगा और वहां पर टैक्सी या बस के माध्यम से आप यहां पर पहुंच पाएंगे

सड़क मार्ग द्वारा | Baba Khatu Shyam Yatra By Road

सड़क मार्ग के द्वारा आप आसानी से खाटू श्याम मंदिर जा सकते हैं. इसके लिए अगर आपके पास खुद की गाड़ी है तो आप आसानी से यहां पर पहुंच सकते हैं और चाहे तो आप बस सेवा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आज के वक्त में आपको ऐसी कई बस सर्विस मिल जाएंगे जिसके माध्यम से आप सीधे खाटू श्याम मंदिर जा सकते हैं I

खाटू श्याम बाबा जी के दर्शन का समय | Darshan Time For Baba Khatu Maharaj Ji

खाटू श्याम मंदिर में आप जाकर खाटू श्याम बाबा जी का दर्शन करना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ विशेष समय निर्धारित किए गए . उसके अनुसार ही आपको वहां पर जाना होगा जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं जो इस प्रकार है-

सुबह का समय :सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
शाम का समय : शाम 4:00 बजे से रात 8:00 बजे

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *