कश्मीर के प्रसिद्ध स्थल कौन सा है | Important Kashmir Tourist Places

नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारे वेबसाइट पर आज की पोस्ट में हम बात करेंगे Tourist places in kashmir आप लोग जैसा कि जानते हैं कि कश्मीर को भारत का स्वर्ग कहा जाता है I

ऐसे में अगर आप अपने परिवार के साथ कश्मीर घूमने के लिए जा रहे हैं और वहां पर कौन-कौन से टूरिस्ट प्लेस है जहां पर आप घूम सकते हैं I

अगर आप उन सभी Tourist places के बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपसे अनुरोध करेंगे कि आर्टिकल को आखिर तक पड़े आइए जानते हैं-

कश्मीर में घूमने लायक क्या क्या है | Tourist places in Kashmir in Hindi

जम्मू कश्मीर में घूमने लायक प्रमुख पर्यटक स्थल निम्नलिखित प्रकार के हैं उन सब का विवरण हम आपको नीचे बिंदु आइए जानते हैं

श्रीनगर में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल | Famous Srinagar Tourist Places | Srinagar Tourism

श्रीनगर जम्मू कश्मीर राज्य की राजधानी है I इसके अलावा यह झेलम नदी पर स्थित है जैसा कि आप जानते हैं कि श्रीनगर का मनमोहक दृश्य और उसका प्राकृतिक सुंदरता अगर आप एक बार देख लेंगे तो आप को ऐसा लगेगा कि मानो आप स्वर्ग में आ गए हैं इसलिए श्रीनगर को ‘धरती का स्वर्ग’ कहा जाता है I

यहां पर प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक अपने परिवार के साथ घूमने के लिए आते हैं I इसके अलावा अगर आपकी शादी नहीं हुई है तो आप अपने हनीमून के लिए यहां पर आ सकते हैं I

श्रीनगर में घूमने लायक

श्रीनगर में घूमने लायक ऐसे तो बहुत अनेकों प्रकार के दर्शनीय स्थल है लेकिन यहां का Dal Lake पर्यटकों के द्वारा सबसे अधिक पसंद के देने वाला दर्शनीय स्थल है इसके अलावा आपयहाँ आपने शिकारा की सवारी का मजा भी उठा सकते हैं श्रीनगर घूमने लायक Tourist places

  • डल झील –
  • मुगल गार्डन
  • वुलर झील
  • बारामूला
  • युस्मार्ग
  • अनंतनाग
  • चश्मे शाही –

पहलगांव टूरिज्म | Tourist places in Kashmir Pahalgam | Pahalgam Tourism

जैसा कि आप जानते हैं कि कश्मीर केसर की खेती के लिए भारत में प्रसिद्ध है और यहां पर केसर की सबसे अधिक खेती की जाती है इसलिए अगर आप कश्मीर में घूमने जा रहे हैं तो आप कश्मीर के पहलग्राम जरूर जाए क्योंकि यहां पर सबसे अधिक केसर की खेती की जाती

इसके अलावा यहां पर बेताब घाटी, अरु घाटी और शेष नाग जैसे दर्शनीय स्थल घूमने लायक है इसके अलावा यहीं से अमरनाथ की यात्रा की शुरू की जाती है I

गुलमर्ग कश्मीर में देखने वाले पर्यटन स्थल | Gulmarg Kashmir Tourist Places

बॉलीवुड का कश्मीर के साथ काफी पुराना संबंध है यहां पर कई फिल्मों की शूटिंग हो सकी है ऐसे तो कश्मीर का गुलमर्ग फिल्मी शूटिंग के लिए काफी अच्छा लोकेशन है यहां पर कई सारे फिल्मों का शूटिंग हुआ है ऐसे में अगर आप कश्मीर घूमने जा रहे हैं तो आप गुलमर्ग जरूर जाएं उसके चारों तरफ बर्फीली पहाड़ियां जंगल और ऊंचे ऊंचे पेड़ हैं I

इसकी ऊंचाई समुद्र तल से 2730 मीटर है अगर आप एडवेंचर खेलों के शौकीन हैं तो यहां पर आपको आप यहाँ ट्रेकिंग, माउंटेन बैकिंग और एकीइंग आदि एडवेंचर गेम उपलब्ध मिलेंगे जिसका आनंद आप अपने परिवार के साथ उठा सकते हैं I

कश्मीर का दाचीगाम | Tourist places in kashmir Dachigam

दाचीगाम कश्मीर का एक मशहूर राष्ट्रीय उद्दान है और साथ में सबसे ऊंचाई पर स्थित का भारत का राष्ट्रीय उद्यान है जहां पर प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं I ऐसे में अगर आप कश्मीर आ रहे हैं तो यहां पर आना ना भूले I विशेष तौर पर अगर आप पशु प्रेमी है और आपके साथ छोटे बच्चे हैं तो इस जगह जरूर आएं I

सोनमर्ग कश्मीर हिल स्टेशन | Tourist Places in Kashmir Sonmarg

सोनमर्ग जम्मू कश्मीर का एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन है ऐसे में अगर आप हिल स्टेशन घूमने के लिए अपने घर में प्रोग्राम बना रहे हैं तो आप कश्मीर के सोनमर्ग में जा सकते हैं या सुंदर पहाड़ी इलाकों से घिरा हुआ है और इसके बर्फीले पहाड़ देखने के बाद आपको ऐसा लगेगा कि आप स्वर्ग में आ गए हैं I अगर आपको ट्रैकिंग करना बहुत ज्यादा पसंद है तो आप सोना मार्ग में ट्रेकिंग कर सकते हैं इसके अलावा यहां पर कई फिल्मों की शूटिंग की जाती है

अमरनाथ यात्रा जरुर करें | Tourist Places in Kashmir Amarnath

अमरनाथ का मंदिर हिंदुओं के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र है यह मंदिर भगवान शंकर का है और यहां पर प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए आते हैं और ऐसे में अगर आप कश्मीर जा रहे हैं तो आप अपने परिवार के साथ अमरनाथ मंदिर जरूर जाएं I अमरनाथ मंदिर श्रीनगर से लगभग 145 किलोमीटर की दूरी पर हिमालय की गोद में स्थित है

अमरनाथ गुफा की लम्बाई 160 फुट और चौड़ाई करीब 100 फुट है इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि इस मंदिर में भगवान शंकर ने माता पार्वती को बताया कि भगवान शंकर कैसे अमर हो गए सावन का पूरा महीना श्रद्धालुओं से भरा रहता है. यहां पर देश और विदेश कई जगह से लोग भगवान शंकर के दर्शन करने के लिए आते

कश्मीर का लेह लद्दाख है खूबसूरत | Tourist places in kashmir Leh Ladakh

लद्दाख भारत का एक केंद्र शासित और एक मनमोहक पर्यटक स्थल है यहां पर प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक अपने परिवार के साथ घूमने के लिए आते हैं यहां के बर्फीले पहाड़िया और उसका मन मोहने वाला दृश्य देखने के बाद आपको लगेगा कि आप किसी स्वर्ग लोक में यात्रा कर रहे हैं यहां पर फिल्मों की शूटिंग भी की जाती है जम्मू कश्मीर में सम्मिलित एक क्षेत्र था लेकिन जब धारा 370 को कश्मीर से हटाया गया तो इसे अलग एक नया केंद्र शासित राज्य बनाया गया जिसका नाम रखा गया है लेह लद्दाख I अगर आपको बाइकिंग का शौक है तो आप यहां पर आकर उस का लुफ्त उठा सकते हैं लेह लद्दाख में मैग्नेटिक हिल को काफी रहस्यमई माना जाता है I

कश्मीर का हेमिस गाँव | Tourist places in kashmir Hemis

Hemis लेह लद्दाख का एक छोटा सा गांव है या काफी शांतिप्रिय वातावरण है. अगर आपको आध्यात्मिकता और शांति बहुत ज्यादा पसंद है तो आप किस स्थान पर आ सकते हैं इसके अलावा यहां पर हेमिस मठ भी है I हेमिस राष्ट्रीय उद्दान वहां पर घूमने लायक एक मजदूर पर्यटक स्थल है I

पुलवामा कश्मीर भी देखें | Tourist places in kashmir Pulwama

कश्मीर अगर आप घूमने जा रहे हैं तो आप pulwama जरूर जाएंगे क्योंकि पुलवामा को कश्मीर का राइज ‘बॉल ऑफ़ कहा जाता है I अगर आप गर्मी के दिनों में यहां पर जा रहे हैं तो आप पहाड़ पर चढ़ाई कर उसका लुफ्त उठा सकते हैं इसके अलावा शीतकाल में यहां पर लोगों के द्वारा सबसे अधिक सकिंग किया जाता है I इसके अलावा पुलवामा में कई ऐतिहासिक मंदिर भी जैसे-जैसे- अवंतीश्वर मंदिर,पायेर मंदिर I

कश्मीर घूमने का सही समय | Best Time for Kashmir Visit

कश्मीर घूमने का सही समय साल बाद आता है यानी आप यहां पर किसी समय भी जा सकते हैं क्योंकि यहां का वातावरण सदाबहार और बेहतरीन है I इसलिए आप यहां पर कभी भी जा सकते हैं I कुल मिलाकर आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप यहां पर किस मौसम में जाना चाहते हैं उस मौसम मे जा सकते हैं I

कश्मीर कैसे पहुंचे | How To Reach Kashmir In Hindi

कश्मीर आप निम्नलिखित तरीकों से बहुत सकते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे जो इस प्रकार है आइए जानते हैं-

हवाई मार्ग से पहुंचे

कश्मीर का सबसे बड़ा हवाई अड्डा श्रीनगर है I यहां से भारत के जितने भी हवाई अड्डे हैं I उनका सीधा संपर्क श्रीनगर हवाई अड्डे से है I ऐसे में अगर आप भारत के किसी भी राज्य में रहते हैं तो वहां से आपको हवाई यात्रा के द्वारा श्रीनगर आना होगा उसके बाद ही आप यहां पर बसिया दूसरे साधन से जा पाएंगे

रेल मार्ग से पहुंचे

रेल मार्ग से द्वारा अगर आप कश्मीर जाना चाहते हैं तो आपको जम्मू तवी स्टेशन उतरना होगा इसके माध्यम से ही आप जम्मू कश्मीर के विभिन्न पलटा का स्थल जा पाएंगे जम्मू तवी रेल मार्ग भारत के सभी रेल मार्ग से साथ जुड़ा हुआ है I

सड़क मार्ग से पहुंचे

सड़क मार्ग से कश्मीर जाना काफी आसान है क्योंकि आपको भारत के विभिन्न राज्यों से बस सेवा मिल जाएगी I जो कश्मीर आपको लेकर जाती है I इसके अलावा आप चाहे तो आप अपनी पर्सनल गाड़ी से भी कश्मीर जा सकते हैं I

FQA

Q: कश्मीर प्रमुख भोजन क्या है?
Ans: कश्मीर का प्रमुख भोजन चिकन मटन और मछली है इसके अलावा यहां के लोग मिठाइयां खाना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं I

Q: जम्मू कश्मीर से श्रीनगर की दूरी कितनी है
Ans: कश्मीर से श्रीनगर की दूरी 262 किलोमीटर है

Q: जम्मू कश्मीर के प्रमुख मंदिर कौन-कौन से हैं

Ans:वैष्णो माता मंदिर
रणबीरेश्वर मंदिर जम्मू
तीर्थ स्थल अमरनाथ
रघुनाथ मंदिर
अवंतिपुर मंदिर
महामाया मंदिर

Q: कश्मीर में कितने हिंदू मंदिर है
कश्मीर में कश्मीरी पंडित के पलायन से पहले 430 मंदिर लेकिन आज की तारीख में वहां पर 260 हिंदू मंदिर है जिसमें से 170 मंदिर damage हैं I

Q : कश्मीर पर्यटन के लिए प्रसिद्ध क्यों है
Ans: कश्मीर अपनी प्रकृति सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है